• चेतन : - तो आजकल लिक्विड हैंड वाश
या लिक्विड सोप का ट्रैन्ड हैं तो इसी के चलते हमारे पास एक बहुत अच्छा प्रोडक्ट
है लाइम एण्ड एलोवेरा हैन्डवाश ... यह एक लिक्विड हैंडवाश है जिससे आप हाथ धो सकते
है
सबसे अच्छी बात यह है कि इससे हाथ धोने के बाद
साफ तो होते ही है साथ में कोमल रहते हैं फॅश होने के बाद आप लडकियों की बात करें
तो वह नहाने जायेंगें लेकिन आप लड़कों की बात करे तो उन्हें शेव करना होता है तो
लड़को के लिए हमारे पास एक कम्पलीट मैन किट है
जिसमें हमारे पास हायड्रैटिंग शेविंग जैल है और
शेविंग क्रीम है और उसके अलावा हमारे पास आफटर शैव स्पलैश है शेव करने के बाद आप
आफटर शेव लगा सकते हैं और एक मैन फैयरनेस क्रीम भी है
तथा मैन हेयर स्टाइलिंग जैल और डिओं भी है यानि
की अगर आप डिओ लगाना चाहते है तो वह भी हमारे पास बडी शानदार क्वालिटी का डिओ हैं
। अब हम नहाने की बात करते है नचुरली शेव के बाद हम नहाने जायेंगें तो नहाने के
लिये हमारे पास तीन तरह के सौप हैं ।
जिसमे दो सोप कॉमन है जिसे कोई भी प्रयोग कर
सकता है जैसे लड़का हो या लड़की मगर एक सोप है जो कम्पनी ने सिर्फ लड़कियों के लिए
बनाया है अगर मैं उन दो सोप की बात करूं तो हमारे पास है
एक टोटल केयर सोप जो कि इकोनामिक सोप है और
दूसरा रैफेरेशिंग बाथ सोप जो कि प्रीमियम सोप है थोड़ा सा महंगा है । जो लड़कियो
के लिए सोप बनाया गया है उसका नाम है ब्यूटी सोप यह सोप मैं आपको दिखा रहा हूँ आप
कैटलॉग में देख रही है यह सब ...
• आरती - जी.बढ़िया •
• चेतन : - इसके अलावा हमें नहाने में शैम्पू की जरूरत होती
है तो यह कैटलॉग में हमारे पास दो शैम्पू है एक है हर्बल शैम्पू पंचतत्व के साथ यह
बहुत ही अच्छा हर्बल शैम्पू है जैसा कि नाम से ही आपको पता चल रहा है और दूसरा
शैम्पू है ऐन्टी डैन्ड्रफ शैम्पू यह बहुत इफैक्टिव है
डैन्ड्रफ को हटाने के लिए अगर मैं हेयर केयर में
आगे जाऊँ तो हमारे पास हेयर केयर में हेयर ऑयल है जो लडकियां नहाने से पहले ऑयलिंग
करती है बालों में तो उसके लिये हमारे पास तीन तरह के ऑयल हैं नं 01 आंवला हेयर
ऑयल नं 0 2 भृगराज हेयर ऑयल , जिन लड़कियों के बाल टूटते है उसमें हमारा भृगराज
ऑयल बहुत हैल्प करता है बहुत अच्छा है
मेरी माताजी भी लगाती है तीसरा ऑयल हमारे पास
नारियल यानि कि कोकोनट हेयर ऑयल । अब हम नहाने के बाद की बात करते है कुछ लोग आप
जानती हो के नहाने के बाद टैलकम पाउडर लगाना पंसद करते है शरीर पर तो उसमे हमारे
पास दो तरह के टैलकम पाउडर है नं 0 1 है फलोरल टैल्क पाउडर आपने देखा कैटलॉग में
....
• आरती : - जी बिलकुल ...
• चेतन : - और
दूसरा हैं ठण्डा - ठण्डा पाउडर ...
• आरती : -यह तो सुना सुना सा नाम लगता है .... .
• चेतन : - जी इस तरह
प्रोडक्ट हमारे और भी कम्पीटीटर बनाते हैं , पर हमारा प्रोडक्ट उनसे बहुत बेहतर है
जब तुम प्रयोग करोगी तो तुम्हे अपने आप समझ में आ जाएगा , अब नहाने के बाद हम लोग
ऑफिस जाने के लिए तैयार होते हैं । तैयार होने के लिए हम लोग डिफरेन्ट टाईप्स की
क्रीम लगाते है तो हमारे पास क्रीम में भी बहुत अच्छी रेंज है
जैसे यह क्रीम जो आप देख
रहे है यह फैयरनेस क्रीम है यह रोज़ - डे क्रीम है , यह हल्दी चन्दन क्रीम है जो
कि एन्टीसेप्टिक भी है इसके अलावा हमारे पास वूमन डिओ भी है यह आप देख रही हैं ना
वूमन डिओ यानि लेडिज़ के लिए अलग से डिओ है । इसे आप लगा सकती है
इसके अलावा हमारे पास एक और क्रीम है जो आप देख
रही है यह है सनस्क्रीन क्रीम है एस पी एफ 30 यह सनस्क्रीन लॉशन है जिनकी स्कीन
बहुत सेन्सीटिव होती है । सनबर्न होने का खतरा रहता है तो धूप में निकलते है तो
उनके लिए बड़ा अच्छा प्रोडक्ट है
• आरती : -यह मुझे बहुत अच्छा लग रहा
है क्योंकि इसमें एस पी एफ 30 हैं नहीं तो ज्यादातर क्रीम में एस पी एफ बहुत कम
होता है ।
• चेतन : - बिलकुल ठीक
कहा आपने यह बहुत स्ट्रांग बहुत अच्छी स्ट्रेन्थ का सनस्क्रीन लॉशन है उसके बाद हम
तैयार होकर ऑफिस चले जाते है फिर जब हम ऑफिस से घर वापिस आते हैं तो हम बहुत सारी
धूल - मिट्टी पसीना अपने साथ लेकर आते है तो अगर हमे अपने चेहरे का ख्याल है
तो हमारे फैशवास से अपना चेहरा क्लीन करना
चाहिये और इसका ट्रीटमेंट करना चाहिये , हमारे चेहरे पर डेडस्किन होती है उसे हटाने
के लिए हमारे पास बहुत अच्छा प्रोडक्ट है एप्रिकोट स्क्रब कि आप कैटलॉग में देख
रही है इसके अलावा तीन तरह के फैसवाश आप देख ही रही पपाया फैसवाश , विटामिन सी
फैसवाश , नीम एण्ड बासिल फैसवाश , नीम और तुल र तुलसी का फैसवाश है
ये तीनो फैसवाश कमाल के फैसवाश है अलग अलग स्किन
के लिए अलग - अलग फैसवाश है । आपको कौन सा फैसवाश सूट करेगा आप इसको ट्राई करके
देख सकती है जैसे फसवाश है इसके अलावा हमारे पास एन्टीबैक्टीरियल फस औरलाहुर
वडरफुल भी फैसवाश से फैस को धो लें मगर बाहर के जो गन्दे बैक्टीरिया हैं वो हमारी
स्किन के हम चाहे कितना अन्दर रह जाते है
तो एन्टीबैक्टीरियल फैस क्लिींजर आपकी जो त्वचा
है । उसको अन्दर तक साफ करता है बैक्टीरिया है उसको क्लीन करता है ये उन लोगों
अच्छा है जिनको मुंहासे हो जाते है पिंपल हो जाते है यह उनके लिए एक अच्छा
प्रोडक्ट है । इसके अलावा ऑरेंज पील ऑफ मास्क है जब आप फैसवाश करते है तो उसके बाद
आप मास्क लगा सकते है , रोज़ स्किन टोनर है
तो ये सभी वो सारे
प्रोडक्ट जब आप घर पहुंच जाते है तो आप अपने फैस पर इस्तेमाल कर सकते है तो आप देख
रही है कि कितनी अच्छी रेंज है हमारे पास प्रोडक्ट के । अच्छा .. घर आकर लेडिज
क्या करती हैं ?
• आरती : -घर आकर वह घर के बहुत सारे काम करते है जैसे कपड़े धोना , झाडू -
पोछा करना , बर्तन धोना ... वगैरहा . के लिए बहुत
• चेतन
: - तो इन सबके लिए भी हमारे पास बहुत अच्छी प्रोडक्ट रेंज हैं अगर मैं कपड़े धोने
की बात करूं तो हमारे पास दो तरह के डिटरजेंट पाउडर हैं एक इकोनामिक डिटरजैंट
पाउडर है और एक थोडा प्रीमियम है थोड़ा महंगा इकोनामिक रेंज का जो डिटरजेंट पाउडर
है उसका
नाम है ऑक्सिडेज़ डिटरजैन्ट पाउडर जो कि आप देख रही है और यह जो दूसरा आप देख रही
है इसका नाम है ऑक्सिडेज़ माइक्रोवाश यह थोड़ा मंहगा है और जिन लोगों के पास अच्छी
किस्म की वांशिग मशीन है तो उस मशीन के लिए यह बहुत अच्छा है और इसके अलावा कुछ
महिलाएं ऐसी होती है जिन्हें डिटरजेंट बार से कपडे धोने होते है तो उनके लिए हमारे
पास बहुत ही अच्छा डिटरजैंट बार है
जिसका नाम है ऑक्सिडेज़ डिटरजैंट बार यानि साबुन
की टिक्की जिसे बोलते हैं ।