power of Team work class glaze pdf in hindi
![]() |
power of teamwork class glaze pdf download |
Team का फुल फॉर्म
Together |
Everyone |
Achieve |
More
|
लीडर चाहे जितना महान हो बिना टीमवर्क एक बड़ी सफलता हासिल नहीं कर सकता फिर चाहे वह अपना बिजनेस हो या खेल का मैदान
तो आइये देखते हैं वह कौन सी बातें हैं जो एक टीम को सफल बनाती है
1: एक Common Goal बनाए |
Teamwork या मिलकर काम करने वाले लोग जबरदस्त लक्ष्य हासिल कर सकते हैं टीम को जो चीज खास सफलता देती है वह टीम के सदस्य का एक साझा सपना आया कॉमन गोल
2: सकारात्मक माहौल बनाएं |
आपको सकारात्मक माहौल बनाना होगा क्योंकि जब आप अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ेंगे तो रास्ते में बहुत मुश्किलें आएगी लेकिन Team Leader होने के नाते आपको अपने Team Members को साहस और विश्वास को काम नहीं होने देना है
इसके लिए आपको एक Positive environment का motivation कम नहीं होने देना है और रास्ते में आने वाली सारी प्रॉब्लम को आसानी से Face कर सकें और सबसे पहली बात कि उन्हें समय-समय पर आपको काम के लिए श्रेय और फीडबैक भी देनी चाहिए जिसमें यह बताया जाए कि वह कितने महान टीम के सदस्य हैं
3: उत्साह और जोश |
लेकिन उससे ज्यादा महत्वपूर्ण पूरी टीम का संयुक्त प्रदर्शन होता है जब आप लोगों को अच्छी तरह से जोड़ देते हैं और वह एक दूसरे से प्रेरणा व पोषण पानी लगते हैं तो यह चीज बहुत तेजी से फैलती है जिससे आपका और आपके टीम का प्रदर्शन एक अलग है स्तर पर होता है और उत्साह व जोश बढ़ जाता है इस उत्साह को बनाए रखें इससे उनकी ऊर्जा के स्तर मैं बहुत फर्क आ जाता है
![]() | |
|
4: अनुशासन |
teamwork में अनुशासन बनाए रखना बहुत आवश्यक है और कुछ का सबसे बढ़िया तरीका है कि टीम लीडर स्वयं अनुशशित रहे क्योंकि आपको देखकर अन्य सदस्य भी अनुशासित होने लगेंगे
5: टीम नंबर के साथ अच्छा व्यवहार करें |
जब लोग टीम में शामिल होते हैं तो उन्हें व्यक्तिगत मसले अचानक नहीं बदल जाते उनके व्यक्तिगत तब भी अलग अलग ही होते हैं उनमें तब भी अलग-अलग योग्यताएं होते हैं अलग-अलग आशाएं होते हैं उन्हें अलग-अलग कमियां होती हैं लेकिन योग लीडर उनकी योग्यताओं को पहचान लेता है उनकी कद्र करता है और टाइम में फायदे के लिए उनकी सही इस्तेमाल करता है
6: Goal Alignment!
सोचो लो क्या हो..... अगर हमारी कार के चारों पहिए अलग-अलग दिशाओं में चलने लग जाए शायद हम कभी भी अपनी मंजिल तक पहुंच ही ना पाए दोस्तों जिस तरह कार के पहिए का Alignment आवश्यक होता है उसी तरह. ..... एक समझदार लीडर लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपनी टीम की Goal Alignment करता रहता है
7: अच्छे काम का श्रेय पूरी टीम को दें और कुछ गलत हुआ तो उसकी जिम्मेदारी खुद ले लेंग
![]() |
glaze power of Teamwork class pdf in Hindi |
8: किसी भी हाल में अपनी टीम को हताश ना होने दें और आत्मविश्वास बनाए रखें |
इन कुछ सरल तकनीकों हो पर अमल करके अपनी टीम को सफल होते हुए देखें लीडर जो सबसे बड़ा पुरस्कार हासिल कर सकता है या सबसे बड़ी विरासत छोड़ सकता है वह है योग आत्मविश्वास से भरे और सहयोगी लोगों की टीम जो खुद नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें